Breaking News

एआईएडीएमके विधायकों ने शशिकला को चुना, विधायक दल का नेता, बनेंगी मुख्यमंत्री

sashikalaचेन्नई,  तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायकों ने रविवार को पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

शशिकला (59) ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने उनसे सरकार का नेतृत्व करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह पन्नीरसेल्वम ही थे, जिन्होंने यह आग्रह किया कि वह पहले एआईएडीएमके प्रमुख बनें। जयललिता के दिसंबर में निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद संभाला था। शशिकला ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु सरकार जयललिता के पद्चिह्नों पर चलेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया और विधायकों ने शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया। शशिकला के विधायक दल का नेता चुने जाने से उनके मुख्यमंत्री बनने को लेकर जारी चर्चा अब साफ हो गई है। मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद शशिकला को एआईएडीएमके का महासचिव चुना गया था। इससे पहले, पन्नीरसेल्वम और अन्य मंत्रियों ने जयललिता के निवास स्थान पोएस गार्डन में शशिकला से मुलाकात की। शशिकला यहीं रहती हैं। विधायकों की बैठक संक्षिप्त सूचना पर बुलाई गई थी। एक दिन पहले ही शशिकला ने कई पूर्व मंत्रियों और अन्य को पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया था, जिन्हें जयललिता ने कभी हटा दिया था। गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद जयललिता का दिसंबर में निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *