Breaking News

“झूठ मत बोलो ट्विटर राजा, जनता का न बजाओ बाजा, 105 मर चुके -लालू प्रसाद यादव

lalu-babuaराष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर कई हमले किए। लालू प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में नोटबंदी पर तंज कसते हुए लिखा है, “झूठ मत बोलो ट्विटर राजा, जनता का न बजाओ बाजा, 105 मर चुके, ले आओ लज्जा, श्रद्धांजलि तो अब दे दो ट्विटर राजा।” इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा था और नोटबंदी से लोगों की मौत पर उनकी चुप्पी की आलोचना की थी।

#TwitterRaja = “A man who tweets & cry at the drop of a hat, not saying anything on 105 Deaths across the country”

Such an insensitive PM http://t.co/isPZ4gZIns
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2016
Also Read

लालू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी की सभा में राहुल गांधी पर कई वार किए लेकिन जौनपुर की सभा में जब राहुल गांधी के सामने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगने लगे तो उन्होंने ऐसा करने से लोगों को रोक दिया। राहुल ने कहा था कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है, किसी खास शख्सियत से नहीं। उन्होंने कहा था कि हम लड़कर उन्हें हराएंगे। वो हमारे पीएम हैं, हमें उनका मुर्दाबाद नहीं कहना चाहिए। लालू ने लिखा कि मोदी ने राहुल की खिल्ली उड़ाई जबकि राहुल ने ऐसा करने से लोगों को मना किया तो बड़ा कौन हुआ?लालू ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र शिवनगरी, कबीर और तुलसी की कर्मनगरी में अपने आप को राहुल से बहुत बौना साबित कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *