Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार को विकसित बनाएंगे

औरंगाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में विकसित बिहार बनाएंगे और इसके लिए वह कृतसंकल्पित और प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां के रतनुआ में आयोजित कार्यक्रम में करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अलग अलग विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि एक बार फिर बिहार ने डबल इंजन सरकार के जरिए विकास की रफ्तार पकड़ ली है और आज औरंगाबाद की धरती से बिहार के विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहने वाली है और यह आपके विश्वास, उत्साह और संकल्प की ताकत से ही संभव हो रहा है। इसी विश्वास के लिए मैं आपको धन्यवाद देने के लिए यहां आया हूं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ बिहार आगे बढ़ेगा। आज शुरू की जा रही विकास योजनाएं नए बिहार की नई दिशा की परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं विकसित हो रही हैं और इसी के तहत वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत स्टेशन योजना जैसी बड़ी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।