फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके

मनीसा, फिलीपींस में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई।

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी और सिस्मोलॉजी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:09 बजे महसूस किए गए भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 110 किलो मीटर की गहराई में तथा अब्रा डे इलॉग से लगभग 11 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित था। भूकंप के झटके मेट्रो मनीला के भी कुछ हिस्सों में महसूस किए गए।