Breaking News

भारत बिजनैस बढ़ाने के नजरिए से बहुत गरीब देश है- इवान स्पीगल, सीईओ स्नैपचैट

नई दिल्ली,  एक तरफ भारत में स्नैपचैट की दिवानगी बढ़ती जा रही है तो वहीं स्नैपचैट का भारत में अपना बिजनैस फैलाने का कोई इरादा नहीं है। स्नैपचैट के सीईओ का मानना है कि भारत बिजनैस बढ़ाने के नजरिए से बहुत गरीब देश है।

वैराइटी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की उपेक्षा करने वाला यह कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार इवान ने स्नैपचैट एप्प के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी। बैठक में जब एक एंप्लॉयी ने भारत में इंटरनैट की पहुंच बढ़ने पर भी एप्प की स्लो ग्रोथ पर सवाल किया तो इवान ने उन्हें काटते हुए कहा, यह एप्प केवल अमीर लोगों के लिए है। वैराइटी ने अपनी रिपोर्ट में एंप्लॉयी की चिंता का जिक्र करते हुए यह बातें लिखी हैं। इवान ने कहा कि वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में एक्सपैंड नहीं करना चाहते। इवान के कॉमेंट पर आपत्ति करने वाले एंप्लॉयी एंथनी पॉन्पिलानो स्नैपचैट के खिलाफ एक दूसरे मामले में केस भी कर चुके हैं। एंथनी ने बताया कि उस बैठक में स्नैपचैट के सीईओ इस बहस के बाद तुरंत बाहर चले गए। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपचैट के भारत में पिछले साल 40 लाख के करीब यूजर्स थे। स्नैपचैट के यूजर्स का सटीक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन अनुमानन यह पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। वहीं, वॉट्सएप्प के भारत में 20 करोड़ यूजर्स हैं।