Breaking News

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ , राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन आज लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कोविंद राजभवन लौटे, जहां वह कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वह कानपुर में  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिये कानपुर रवाना होंगे.

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा

 कोविंद उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर कल पहुंचे थे. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने गृह प्रदेश का उनका यह पहला दौरा है. उन्होंने कल लखनऊ में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उसके बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उनका नागरिक अभिनन्दन किया गया था. उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था.