Breaking News

शिवपाल यादव के धरने के बाद हुये पथराव मे, 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के इटावा के सैफई थाने पर धरना खत्म करने के बाद समर्थकों द्वारा पथराव किये जाने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।

इटावा का सैफई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैतृक गांव है। श्री शिवपाल सिंह यादव कल देर शाम अपने सर्मथकों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुये सैफई थाने पर धरने पर बैठे थे। इसी दरम्यान सैकडों समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जोरदारी से नारेबाजी के साथ पथराव किया था।

शिवपाल सिंह के साथ उनके बेटे आदित्य यादव और बदांयू के सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव भी धरने में मुख्य रूप से शामिल थे। धरने पर बैठे शिवपाल सिंह का आरोप था कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करने मे लगी हुई है जबकि पुलिस के अधिकारी इसे बेबुनियाद बता रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बडी संख्या मे हाे रहे हादसे को लेकर हैलमैट लगाने पर जोर देने के इरादे से चेकिंग कराई जा रही है।