Breaking News

हादसे रोकने के लिए, रेलवे कुछ नहीं कर रहा, रेल मंत्री दें इस्तीफा-पूर्व सांसद, राजाराम पाल

raja-ram-palकानपुर देहात,  हादसों का कारण कुछ भी हो, लेकिन ट्रेन हादसों का सिलसिला रेल मंत्री की नाकामी को बयां कर रहा है। लगातार किराया बढ़ाया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा। रेलवे की लगातार बढ़ती चूक को लेकर मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कही।

राजाराम पाल ने आरोप लगाया इस रूट पर हर दिन कई दर्जन ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन ट्रैक के नवीनीकरण के लिए ढाई साल से कोई काम नहीं किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं, लेकिन जो ट्रेनें चल रही हैं वह हर रोज कहीं न कहीं हादसे का शिकार हो रही हैं। मंगलवार को भी इस रेल रूट पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। अगर चालक ने ब्रेक नहीं लगाई होती तो एक एक्सप्रेस ट्रेन और हादसे का शिकार हो गई होती। सबसे बड़ी लापरवाही तो ये है कि पुखरायां रेल हादसे से कोई सबक क्यों नहीं लिया गया? एक ओर भारत को डिजिटल बनाने की कवायद चल रही है तो दूसरे ओर ऐसे हादसे रोकने के लिए रेलवे कुछ नहीं कर रहा है। इन सभी नाकामी के पीछे रेल मंत्री जिम्मेदार हैं, उन्हें हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *