अखिलेश से मुलाकात के बाद शरद यादव ने दिया बड़ा बयान…
March 20, 2018
लखनऊ , जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की.इस भेंट के दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाया.
अखिलेश से मुलाक़ात के बाद शरद यादव ने वीवीआईपी गेस्ट में प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया. शरद यादव ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. भाजपा के खिलाफ अब पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. इसके बाद महागठबंधन बनेगा. उन्होंने कहा कि देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है.
नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के चलते देश के छोटे उद्योग तबाह हो गए. इतना ही नहीं शरद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय मंदिर-मंदिर घूमते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के साथ फूलपुर की लोकसभा सीट पर जीत के लिए समाजवादी पार्टी और बसपा के नेताओं का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में सबसे ज्यादा असर गोरखपुर और फूलपुर के चुनाव का हुआ है. इस समय हर पार्टी से अपील करता हूं की चुनौती बड़ी है संविधान बचाने के लिए सब को एक होना होगा. उत्तर प्रदेश में लंबे समय बाद बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से लोकसभा उप चुनाव में दो सीट जीतने वाली समाजवादी पार्टी अब महागठबंधन बनाने की ओर बढ़ रही है.