अखिलेश यादव ने डिनर पार्टी मे विरोधियों के मंसूबों पर फेरा पानी, बसपा उम्मीदवार की जीत की पक्की
March 22, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एकबार फिर अपने राजनैतिक कौशल का लोहा मनवाते हुये विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। डिनर पार्टी मे चाचा शिवपाल यादव और निर्दलीय विधायक राजा भैया की मौजूदगी दर्ज कराकर बीएसपी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की जीत सुनिश्चित करा दी है।
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विधायको , सांसदों के साथ मुलाकात के लिये होटल ताज में डिनर पार्टी रखी थी। देर शाम अखिलेश यादव द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में शामिल वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा, ‘मैं राज्यसभा में मतदान करूंगा और सपा और सपा द्वारा समर्थित बसपा दोनों उम्मीदवार जीतेंगे। मेरा आर्शिवाद हमेशा अखिलेश के साथ है।’ निर्दलीय विधायक राजा भैया ने भी रात्रिभोज में शामिल होकर सपा-बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही।
बीजेपी के 9वें उम्मीदवार के खिलाफ सूबे का समूचा विपक्ष एकजुट होकर बीएसपी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर के साथ खड़ा है। बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अनिल अग्रवाल के बीच मुकाबला है। बसपा उम्मीदवार अंबेडकर को सपा और कांग्रेस समर्थन कर रहे हैं।अजित सिंह की पार्टी आरएलडी भी उनके समर्थन में है। बीजेपी में शामिल हुए सांसद नरेश अग्रवाल ने ऐलान किया है कि उनके बेटे और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल बीजेपी को वोट करेंगे।
अखिलेश यादव ने इस चुनाव में मायावती से बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को जिताने का वादा किया था लेकिन अब तक उन्हें जिताने के लिए जरूरी 37 वोटों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। इस बीच आज निर्दलीय विधायक राजा भैया और उनके समर्थक विधायक अखिलेश यादव के डिनर में पहुंच गए। जिससे चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार को जिताने के लिए अखिलेश यादव के खाते में 2 वोट और जुड़ गए हैं।
अभी बीएसपी के 19, समाजवादी पार्टी के 9, कांग्रेस के 7 और आरएलडी के एक विधायक को मिलाकर 36 वोट हो रहे थे यानी जरूरी 37 से 1 कम लेकिन अब 2 विधायकों के जुड़ने से बीएसपी के उम्मीदवार के पक्ष में 38 वोट पड़ने की उम्मीद जताई जा रही यानी बीएसपी की जीत तय मानी जा सकती है। इधर समाजवादी पार्टी की नजर बीजेपी से नाराज पूर्व सांसद रमाकांत यादव के विधायक बेटे के वोट पर भी टिकी है।