लोक कला के माध्यम से चलाई जा रही स्वच्छता की मुहिम

लखनऊ, संचार का बेहतर माध्यम मानते हुये   लोक कला के माध्यम से  स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। जिसका आम जनमानस पर प्रभावी असर पड़ रहा है।

1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक चल रहे मेगा स्वच्छता अभियान “प्रतिबद्ध:75 जनपद 75 घंटे 750 नगर निकाय  “के अंतर्गत कूड़े के ढेर को पूर्णतः समाप्त करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बलरामपुर के द्वारा  जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।

नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा मनोरंजन के साथ साथ स्वच्छता का संदेश बड़ी सहजता से उपस्थित लोगों को दिया गया। इस अवसर पर बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी और जिला कोऑर्डिनेटर , जिला प्रोग्राम मैनेजर भी उपस्थिति रहे।