Breaking News

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने देर रात कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात कई आईएएस अफसरों को स्थानांतरित किया है। सात जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की है। विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन को जालौन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण अनुज सिंह को हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को भदोही का जिलाधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण संजीव रंजन को संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकरण सैमुअल पॉल एन. को अंबेडकरनगर, डीएम हापुड़ अदिति सिंह को बलिया और नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

जालौन से डा. मन्नान अख्तर, भदोही से राजेंद्र प्रसाद, संभल से अविनाश कृष्ण सिंह, अंबेडकरनगर से राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, बलिया से हरी प्रताप शाही व एटा से सुखलाल भारती को हटाए जाने के बाद तैनाती की कार्यवाही देर रात तक जारी थी।

इसीके साथ,  2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास  सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे।