अब लोग करेगें स्काईवॉक, लंबे इंतजार के बाद आज हुआ उद्घाटन,जानें इसकी खूबियां

नई दिल्ली , लंबे इंतजार के बाद आज स्काईवॉक का उद्घाटन हुआ। सड़क पर हैवी ट्रैफिक और जाम से परेशान दिल्लीवासियों को आज राहत मिलनी शुरू हो गई है । इनकम टैक्स ऑफिस  पर निर्मित स्काईवॉक परियोजना आज जनता को समर्पित हो गई। इसके साथ ही फुट ओवरब्रिज की भी शुरुआत हो गई। इस परियोजना के शुरू होने से आइटीओ और आस-पास के 25 से अधिक कार्यालयों व विभिन्न कार्यों से यहां आने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

यूपी के अंबेडकर नगर में BSP नेता और ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, दो घायल..

टैक्स भरने वालों को सम्मानित करेगी सरकार,मिलेंगी सरकारी सुविधाएं और विशेष दर्जा

 केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आइटीओ के पास बनाए गए दिल्ली के पहले स्काईवॉक का उद्घाटन किया।  आइटीओ चौक व डब्ल्यू प्वाइंट लालबत्ती पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन दोनों प्वाइंट से व्यस्त समय में प्रति घंटा हजारों वाहन गुजरते हैं। फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई ढाई से तीन मीटर होती है। आइटीओ क्षेत्र में पैदल चलने वालों का भारी दबाव देखते हुए इसकी चौड़ाई 5 मीटर रखी गई है। स्काईवॉक के तीन प्रमुख हिस्से हैं। मुख्य हिस्सा तिलक मार्ग से डब्ल्यू प्वाइंट के आसपास है। जिसकी लंबाई 453 मीटर व अन्य हिस्सों की लंबाई 70 मीटर होगी। इसके अलावा हंस भवन के सामने इसकी लंबाई 58 मीटर है।

रेलवे ने दीन दयाल कोच का नाम बदलकर कर किया ईन दयाल

अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को 1 करोड़ इनाम देने का ऐलान

स्काई-वॉक फुटओवर ब्रिज का बड़ा रूप है, जो एलीवेटेड रोड की तरह बड़े चौराहों या फिर एक साथ मिल रही कई सड़ स्काई-वॉक फुटओवर ब्रिज का बड़ा रूप है, जो एलीवेटेड रोड की तरह बड़े चौराहों या फिर एक साथ मिल रही कई सड़कों पर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया जाता है। स्काई-वॉक पैदल लोगों के चलने के लिए होता है। इसमें कई जगह उतरने और चढ़ने की व्यवस्था होती है। जिससे लोग खरीदारी करने या घूमने आदि के उद्देश्य से जहां जाना चाहते हैं, वहां आसानी से पहुंच सकें और उन्हें वाहनों के बीच से न गुजरना पड़े।

मीटिंग के बीच अचानक महिला के बगल में गिरा अजगर,देखें वीडियो

योगी के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भाजपा ने शिवपाल यादव को दिया ये ठेका

यहां वाईफाई की सुविधा होगी। सोलर पैनल लगेंगे, एलईडी लाइटें लगेंगी। सीसीटीवी कैमरे होंगे। स्काईवॉक पर एक प्लाजा बनेगा। जहां फूड एंड शॉपिंग के स्टॉल भी होंगे।प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से लोग स्काईवॉक से सीधे सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग और दीन दयाल मार्ग की ओर आ-जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button