Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी गिरावट, जानें क्या हैं नये रेट

नई दिल्ली,  पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती की गई है,

जिससे त्योहारी सीजन में आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल शुक्रवार को 18 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।

वहीं, डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आठ पैसे जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।

इंडियन ऑयल  की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Petrol price) क्रमश: 74.33 रुपये,

79.93 रुपये, 76.96 रुपये और 77.21 रुपये प्रति लीटर रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों डीजल (Diesel Price) क्रमश: 67.35 रुपये, 70.61

रुपये, 69.71 रुपये और 71.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं।

पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है।

इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.