नई दिल्ली, कुत्ते का बच्चा घर लेकर आया थे लेकिन जब पता किया तो निकला ये जानवर सब देख कर हैरान रह गएय. चीनी अखबार के मुताबिक एक आदमी ने कुत्ते का बच्चा घर लेकर आया था लेकिन बाद में पता चला कि वह चूहा है. यह जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है.
चीनी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति ने कुत्ते का बच्चा अडॉप्ट किया था, लेकिन उसका चबी पेट कुत्ते के बच्चों से काफी अलग था. न तो वह दौड़ पाता था और न ही उसके बाल बढ़ रहे थे. अपने पेट के ऐसे लक्षणों की वजह से वह व्यक्ति थोड़ा सोच में पड़ गया और फैसला किया कि वह उसकी जांच कराएगा. छोटा सा काला ‘कुत्ता’ दरअसल एक ‘बैम्बू रैट’ था. यह एक खास किस्म का निशाचर चूहा है, जो दक्षिणी चीन में पाया जाता है और सिर्फ बांस खाता है.
चीनी शख्स ने एक डीलर से काफी कम दाम में कुत्ते का यह बच्चा खरीदा था. पहले उसे उसका गोल-मटोल पेट काफी अडोरेबल लगा, लेकिन बाद में उसकी सच्चाई पता चली. उस शख्स को ‘बम्बू रैट’ की देखभाल के बारे में भी पता नहीं था, इसलिए उसने फैसला किया कि वह उसे किसी को दे आएगा.