Breaking News

मुख कैंसर से मौत के मुंह में समाने वालों की संख्या बढ़ी

नयी दिल्ली, नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम ऑफ इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ;आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक मुख कैंसर के कारण वर्ष 2018 में 39,951 लोग मौत के मुंह में समा गये।

आंकड़ों में बताया गया कि मुख कैंसर से मरने वालों की संख्या 2016 में 34,668 तथा 2017 में 37,212 रही जबकि 2019 में यह संख्या 39,951 हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंकड़ों में पान मसाला के सेवन से हुई मौतों की संख्या की अलग से जानकारी नहीं दी गयी है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने पान मसाला पर प्रतिबंध के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया है।