Breaking News

देश के कई क्षेत्रों मे मौसम ने ली करवट, बारिश से लोगों को राहत

नयी दिल्ली, देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को कई क्षेत्रों में आंधी चली और हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी राहत मिली।

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और तेज हवाएं चलीं तथा हल्की बारिश हुई है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता सूचकांक 112 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की आसार है और तीन दिनों से गुरुवार से उत्तर- पश्चिम मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। इसी अवधि के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं।