लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन तस्वीरों को शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकार को लेकर ये बड़ा खुलासा किया है.
अखिलेश यादव के बाद मुलायम सिंह ने इनको दिया अब अपना आशीर्वाद…
समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ करेंगे बड़ा आंदोलन….
कांग्रेस ने 30 सदस्यों वाली प्रदेश कमेटी घोषित की…
महाराष्ट्र के किसानों को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को झूठा होने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ये कहा कि झूठ है कि महाराष्ट्र में सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करने में सफलता पायी है. सच ये है कि मुंबई पहुँचे किसानों ने जबानी झूठे वादे करने वाली, विश्वास खो चुकी सरकार पर दवाब डालकर लिखा-पढ़ी में अपनी बात मनवायी है. अगर सरकार अभिमान छोड़ ख़ुद चलकर किसानों तक जाती तो उनका ये हाल न होता.
इरफान खान ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे विदेश
अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं तीसरी लिस्ट
राहुल गांधी ने फिर कविता लिखकर सरकार पर किया वार….
झूठ है कि महाराष्ट्र में सरकार ने किसान आंदोलन खत्म करने में सफलता पायी है. सच ये है कि मुंबई पहुँचे किसानों ने जबानी झूठे वादे करने वाली, विश्वास खो चुकी सरकार पर दवाब डालकर लिखा-पढ़ी में अपनी बात मनवायी है. अगर सरकार अभिमान छोड़ ख़ुद चलकर किसानों तक जाती तो उनका ये हाल न होता. pic.twitter.com/5olpwFOZNX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2018
जानिए किसने किया सोशल मीडिया के मंच को गुलजार….
उपचुनाव में जीत पर किसने- किसने दी अखिलेश यादव को बधाई
अमित शाह के बेटे जयशाह का मानहानि मामला, पत्रकार को अंतरिम राहत
केवल यही नहीं अखिलेश ने यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधा है.उन्होंने लखनऊ में प्रदर्शन करते शिक्षकों की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने कहा कि ये उन शिक्षकों के वर्तमान की काली तस्वीर है, जिन्हें कल बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना है. आज की सरकार हर प्रकार की नियुक्तियों में प्रतिशोधात्मक राजनीति का रास्ता अपना रही है जिससे प्रदेश की बेरोज़गार युवा-ऊर्जा निराशा से उपजे टकराव में व्यर्थ हो रही है. ये सूरत बदलनी ही चाहिए.
आजम खान ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान….
आम आदमी पार्टी के इस कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा..
पूनम यादव बनी इसकी ब्रांड अंबेसडर
ये उन शिक्षकों के वर्तमान की काली तस्वीर है, जिन्हें कल बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना है. आज की सरकार हर प्रकार की नियुक्तियों में प्रतिशोधात्मक राजनीति का रास्ता अपना रही है जिससे प्रदेश की बेरोज़गार युवा-ऊर्जा निराशा से उपजे टकराव में व्यर्थ हो रही है. ये सूरत बदलनी ही चाहिए. pic.twitter.com/sLtAjgjpbT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2018