Breaking News

उपचुनाव में हार के बाद, रमाकांत यादव ने सीएम योगी को घेरा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब विपक्षियों के हमलों के बीच अब पार्टी के अंदर भी नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने हाईकमान पर सीधा हमला बोला है। इसी क्रम मे बीजेपी के पिछड़े वर्ग के प्रभावशाली नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला किया है।

संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली मे मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला

मुलायम सिंह यादव के समधी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर लगाये गंभीर आरोप

जीत पर शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव को दी बधाई और एक खास संदेश

 रमाकांत यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, ‘प्रदेश में सीएम बना तो लगा कि अब सबकी चिंता की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विशेष जाति को लेकर सरकार का कड़ा रुख दिखा। पिछड़ों और दलितों को हक न दिए जाने के चलते ऐसा हुआ है।  पिछड़े और दलितों के साथ जो किया जा रहा है, उसका परिणाम 2019 में दिखाई देगा।

बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले, कांशीराम के लोकप्रिय नारे

आज कांशीराम के जन्मदिन पर विशेष- युग द्रष्टा कांशीराम

अखिलेश यादव पहुंचे मायावती के घर, दिया दूरगामी राजनीतिक संकेत

 पूर्वांचल में यादव वोटरों पर मजबूत पकड़ रखने वाले और 2014 के लोकसभा चुनाव मे मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर देने वाले  रमाकांत यादव ने कहा कि यदि सभी को लेकर चलेंगे तो इसकी भरपाई की जा सकेगी। नही तो एक बड़ा ग्रुप बीजेपी से कट जायेगा।