Breaking News

उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी में रार, हाईकमान पर सीधा हमला

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब विपक्षियों के हमलों के बीच अब पार्टी के अंदर भी नेतृत्व के खिलाफ स्वर उठ रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने हाईकमान पर सीधा हमला बोला है।

उपचुनाव में हार के बाद, रमाकांत यादव ने सीएम योगी को घेरा

संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ रैली मे मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला

मुलायम सिंह यादव के समधी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर लगाये गंभीर आरोप

 बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने इशारों-इशारों में योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि अपनी सीट तक न जीत पाने वाले लोगों को बड़े पद देना लोकतंत्र में आत्महत्या करने जैसा है। इसके अलावा आजमगढ़ से सांसद रहे रमाकांत यादव और पटना के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हार के लिए सीधे पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है।

जीत पर शिवपाल सिंह ने अखिलेश यादव को दी बधाई और एक खास संदेश

बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले, कांशीराम के लोकप्रिय नारे

आज कांशीराम के जन्मदिन पर विशेष- युग द्रष्टा कांशीराम

 एक टीवी चैनल से बातचीत में स्वामी ने कहा, ‘जो नेता अपनी सीट पर जीत नहीं दिला सकते, ऐसे नेताओं को बड़े पद देना लोकतंत्र में आत्महत्या करने जैसा है। जनता में जो लोकप्रिय हैं, वो किसी पद पर नहीं है। मैं समझता हूं कि इन सब चीजों को ठीक करने के लिए अब भी समय है।

अखिलेश यादव पहुंचे मायावती के घर, दिया दूरगामी राजनीतिक संकेत

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुमार अरविंद सिंह देव के आवास पर आयकर का छापा

सपा की जीत को अखिलेश यादव ने बताया सामाजिक न्याय की जीत, मायावती को दिया धन्यवाद

 लंबे समय से पार्टी से बागी चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ‘सर, यूपी-बिहार के उपचुनाव के नतीजों ने आपको और हमारे लोगों को यह संकेत दिया होगा कि सीटबेल्ट बांधनी होगी। आगे कठिन समय है! उम्मीद है कि भविष्य में हम इस संकट से निपट सकेंगे। जितनी जल्दी हम इस समस्या को हल कर सकेंगे बेहतर होगा। ये नतीजे राजनीतिक भविष्य के बारे में भी बताते हैं, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।’ यही नहीं उन्होंने अखिलेश, मायावती और तेजस्वी यादव को बधाई भी दी।

उपचुनावों मे बीजेपी की बुरी हार पर, किस नेता ने क्या कहा ?

यूपी मे सपा-बसपा ने दोहराया जीत का इतिहास, गोरखपुर और फूलपुर मे बीजेपी हारी

बिहार- राजद ने जीती अररिया लोकसभा और जहानाबाद , बीजेपी ने बचायी भभुआ

 एक और ट्वीट में सिन्हा ने कहा, ‘मैं लगातार कहता रहा हूं कि अहंकार, गुस्सा और अतिआत्मविश्वास लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े दुश्मन हैं। यह बात ट्रंप, मित्रों और विपक्षी नेताओं समेत सब पर लागू है।

उपचुनाव परिणामों के बीच मायावती और सपा नेता राम गोविंद चौधरी की हुयी खास मुलाकात

बसपा के वरिष्ठ नेता के बेटे ने की आत्महत्या , मायावती पहुंची आवास पर…

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा ये शिक्षा का विषय है, भिक्षा का नहीं….

 रमाकांत यादव ने कहा कि दलितों और पिछड़ों को नजरअंदाज किए जाने के चलते ऐसा हुआ है। एक जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है।  यदि सब ठीक करना है तो सबको साथ लेकर चलना होगा।