अखिलेश यादव के मुलायम सिंह को चाटा मारने का हुआ खुलासा, बीजेपी ने कैसे फैलाया झूठ, देखिए वीडियो
September 27, 2018
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के कोटा में पार्टी के सोशल मीडिया वालंटियर की एक बैठक में बीजेपी द्वारा झूठ फैलाने का बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यूपी के 2017 के विधानसभा चुनाव में कैसे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ माहौल बनाए गया।
इस वीडियो के 25 मिनट 35 सेकेंड के बाद के भाषण की स्क्रिप्ट इसप्रकार है -अभीअभी उत्तर प्रदेश में 1 साल पहले जो चुनाव हुआ, चुनाव के अंदर बीजेपी के सोशल मीडिया वर्कर्स ने दो बड़े व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं. एक 15 लाख का और 1 सत्रह लाख का कुल 32 लाख लोग. और रोज सुबह 8:00 बजे वह भेज देते थे सत्य जाने. अख़बार जो भी बीजेपी के लिए गलत प्रकार के खबरें भेजता था, उसकी सच्चाई को व्हाट्सएप पर डाल देते थे. और व्हाट्सएप पर वह वायरल हो जाती थी. और जिस अखबार ने कुछ छापा है, उस पर सोशल मीडिया और जनता भी टूट पड़ती थी, कि भाई झूठ क्यों छापा है, आप सच छापिए. यह कर कर धीरे-धीरे मीडिया भी न्यूट्रल हो गई. मगर हमारे यहां एक लड़का था. उसने कुछ चालाकी कर दी. मैंने कहा ना, नीचे से ऊपर मैसेज जाएगा, ऊपर से नीचे. उसने ग्रुप पर मैसेज डाला, “अखिलेश ने मुलायम जी को चाटा मारा” अब मारा नहीं ! मुलायम जी और अखिलेश जी 600 किलोमीटर दूर थे. मगर उसने डाल दिया. और सोशल मीडिया प्रदेश टीम ने उसको नीचे भी डाल दिया. सारी जगह फैल गया. 10 बजते-बजते मेरे फोन पर फोन पर फोन- भाई साहब मालूम है अखिलेश ने मुलायम को थप्पड़ मारा, जनता में ऐसा भी होता है, अब हमारा क्या होगा. महिलाएं भी टूट पड़ी. चल गया! ऐसा करना नहीं चाहिए. मगर उसने एक प्रकार का माहौल फैला दिया. काम तो है करने जैसा मगर करना मत. (लोग हसतें हैं) समझ में आता है? यह करने जैसे काम है मगर करना मत! अच्छा काम भी कर सकते हैं. हम जो चाहे वह संदेश जनता तक पहुंचा सकते हैं, चाहे खट्टा हो या मीठा हो, सच्चा हो या झूठा हो. यह काम कर सकते हैं, मगर वह इस लिए हो पाया, हम 32 लाख व्हाट्सएप का एक ग्रुप बना कर खड़े थे तब जाकर यह फैलाने का काम हुआ।