सीएम योगी को ले डूबेंगे उनके अधिकारी-ओमप्रकाश राजभर
May 5, 2018
फैजाबाद, प्रदेश की योगी सरकार पर केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर फिर बरसे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विवेक से कुछ भी काम नहीं कर रहे है. इस सरकार को चुंनिंदा अधिकारी चला रहे है. इनका भी वही हाल होगा जो मायावती और अखिलेश यादव का हुआ.
ओमप्रकाश राजभर ने फैजाबाद में कहा कि सूबे में सीएम योगी कुछ अधिकारियों की सलाह पर काम कर रहे हैं. अरे जो अधिकारी अखिलेश यादव और मायावती को ले डूबे वही योगी को भी ले डूबेंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी के अहंकार की वजह से ही हारे है. बीजेपी के सभी मंत्री ओर खुद सीएम अहंकारी हो गये है. किसी की भी कोई बात नहीं सुनी जाती है.
राजभर ने कहा कि प्रदेश में हालात यह है कि लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है और अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है. जो अधिकारी सूची भेजते हैं, उसी सूची को मुख्यमंत्री ओके कर देते हैं. सूची में जिन लाभार्थियों के नामों को स्वीकृति मिलती है वे लाभार्थी प्रदेश में कहीं धरातल पर दिख नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के 12 प्रदेशों में पिछड़े वर्ग को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. वहीं प्रदेश में सरकार आरक्षण को लागू नहीं कर रही है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार जो चौपाल लगा रही है, उसमें अधिकारी लाभार्थियों को आने नहीं दे रहे हैं. उनको डर है कहीं उनकी पोल ना खुल जाए. चौपालों में खुलेआम जनता सरकार पर आरोप लगा रही है कि अपात्रों को लाभ मिल रहा है और पात्रों को लाभ से वंचित किया जा रहा है. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के हारने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अहंकार के कारण ही भाजपा उपचुनाव में दोनों सीटें हार गई.