Breaking News

कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दिया आफर

नई दिल्ली,  कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आफर दिया है। कांग्रेस के आफर पर बहुजन समाज पार्टी  ने भी सकारात्मक संकेत दियें हैं।  भाजपा को रोकने के लिए वह कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौते के लिए तैयार है।

श्रीदेवी की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा- हत्या की गई है ? दाऊद कनेक्शन का भी जिक्र….

आज भी दलितों के साथ जुड़ी हैं ये पाबंदियां, क्या मानसिक रूप से बीमार है हमारा समाज?

मुलायम सिंह यादव की परेशानी बढ़ी, योगी सरकार ने जांच के लिए गठित की स्पेशल टीम

छत्तीसगढ़  राज्य मे तीन बार से हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार जीत के लिए हर दांव लगाने के लिए तैयार है। बहुजन समाज पार्टी की राज्य मे अनुसूचित जाति की सीटों पर बेहतर पकड़ रखती है और यही कारण है कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ मे बीजेपी का साथ पसंद है।

श्रीदेवी की मौत पर कई बड़े खुलासे, फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुले राज

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई है। बहुजन समाज पार्टी  के साथ में चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मे एससी आरक्षित दस सीटें हैं। इनमें से वर्तमान में 9 पर भाजपा का और एक पर कांग्रेस का कब्जा है।

आरक्षण खत्म करने की वकालत करने वालों को तेजस्वी यादव का जबर्दस्त जवाब

शिवपाल यादव के कांग्रेस में आने को लेकर, राजबब्बर का बड़ा बयान

मायावती से किये लालू यादव के वादे को बेटे तेजस्वी ने निभाया, बीजेपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

न्यायाधिशों की नियुक्ति मे कोलेजियम सिस्टम पर उठे सवाल, केन्द्रीय विधि मंत्री ने की समीक्षा की बात

छत्तीसगढ़ मे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी संकेत दिये हैं कि चुनावी जीत के लिए सभी विकल्प खुले हैं। टीएस सिंहदेव का कहना है कि अजीत जोगी की पार्टी को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है।