कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का दिया आफर
February 28, 2018
नई दिल्ली, कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी को साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आफर दिया है। कांग्रेस के आफर पर बहुजन समाज पार्टी ने भी सकारात्मक संकेत दियें हैं। भाजपा को रोकने के लिए वह कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौते के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ राज्य मे तीन बार से हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार जीत के लिए हर दांव लगाने के लिए तैयार है। बहुजन समाज पार्टी की राज्य मे अनुसूचित जाति की सीटों पर बेहतर पकड़ रखती है और यही कारण है कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ मे बीजेपी का साथ पसंद है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई है। बहुजन समाज पार्टी के साथ में चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मे एससी आरक्षित दस सीटें हैं। इनमें से वर्तमान में 9 पर भाजपा का और एक पर कांग्रेस का कब्जा है।
छत्तीसगढ़ मे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी संकेत दिये हैं कि चुनावी जीत के लिए सभी विकल्प खुले हैं। टीएस सिंहदेव का कहना है कि अजीत जोगी की पार्टी को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है।