ये बैंक घर खरीदारों को दे रहा है इतने लाख रुपये का डिस्काउंट
April 16, 2019
नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है.पहली बार अपना घर खरीदने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. यह 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी आपके होम लोन पर बनने वाली ब्याज पर दी जाती है. इसका मतलब आपको अपने होम लोन पर बनने वाली ब्याज में से 2.67 लाख रुपये का भुगतान नहीं करना होगा. फिलहाल एसबीआई होम लोन की सालाना ब्याज दर 8.75 फीसदी है.
PMAY में ब्याज पर सब्सिडी वास्तव में रुपये के संदर्भ में है. पुराने निर्देश 3 लाख रुपये तक कमाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तबके (EWS) और 6 लाख रुपये तक आय वाले कम आमदनी वाले ग्रुप (LIG) को ध्यान में रखकर तैयार किए गए थे. सब्सिडी के लिए दो नए स्लैब तैयार करने के बाद इस दायरे में 12 और 18 लाख रुपये तक कमाई वाले लोग भी शामिल हो जाएंगे. लोन की रकम से उलट सब्सिडी की रकम सबके लिए फिक्स्ड है.
6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ 6 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है. 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 9 लाख रुपये तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 12 लाख रुपये तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. इस रकम के अलावा लिया गया कोई भी लोन आम लोन की तरह ट्रीट किया जाएगा और उस पर साधारण तरीके से ब्याज देना होगा.
SBI अपने ग्राहकों को जल्द लोन निपटाने के लिए प्रीपेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है. इसके तहत आपको किसी भी प्रकार की पैनल्टी नहीं देनी है. प्रीपेमेंट के जरिए आप ब्याज के भुगतान में बचत कर सकते हैं.