लालू यादव पर चढ़ा होली का रंग, जज को दी एेसे शुभकामना, जेल मे होगी जबर्दस्त होली
March 1, 2018
रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को होली का त्योहार खास तौर पर पसंद है। इस बार चारा घोटाले के आरोप मे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और जेल मे हैं। इन सबके बावजूद लालू यादव अपने केस की सुनवाई के दौरान पूरी तरह होली के रंग मे नजर आये।चारा घोटाला से जुड़े दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए।
लालू यादव ने सुनवाई के दौरान कोर्ट मे अपना पक्ष खुद रखा। साथ ही लालू यादव ने इस बार होली जेल में ही मनाने को लेकर विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह से अफसोस जताया और उन्हे होली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस बार मेरी होली तो जेल में ही मनेगी। पर, हम आपके लिए शुभकामना व्यक्त करते हैं कि इस बार की होलिका में आपके सारे दुश्मनों का सर्वनाश हो जाए।
सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन ने लालू यादव और अन्य कैदियों के लिए होली खेलने का खासा इंतजाम किया है। रंग खेलने के लिये करीब एक क्विंटल रंग-गुलाल मंगवाया गया है। फाग गाने का इंतजान किया गया है। जेल के अंदर होली धूमधाम से मनाने के लिए लालू यादव को अपर डिवीजन से निकालकर सामान्य कैदियों के साथ लाया जा सकता है, जहां वे होली का जमकर लुत्फ ले सकेंगे।
लालू यादव तो जेल के अंदर फाग गाएंगे, रंग खेलेंगे और होली मनायेंगे। लेकिन जेल से बाहर उनकी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे अपने प्रिय नेता लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद ही होली मनाएंगे।