जीएसटी में भी मोदी सरकार, धार्मिक आधार पर कर रही भेदभाव
March 14, 2018
नई दिल्ली, केन्द्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी को लेकर धर्म के आधार पर भेदभाव कर रही है। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने कहीं हिंदू धर्म को छूट दे रखी तो वहीं दूसरे धर्मों के लोगों से करोड़ों रूपये वसूले जा रहें हैं।
पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिमांशु पाठक ने आज आरोप लगाया कि जीएसटी परिषद ने तिरुमाला तिरुपति देव स्थानम को जीएसटी से छूटदे रखी है जबकि देव स्थानम में प्रसादम के नाम पर लड्डुओं की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत अमृतसर के श्री दरवार साहिब में लोगों को मुफ्त में लंगर खिलाया जाता है लेकिन इसे जीएसटी पर छूट नहीं दी गयी है।
उन्होंने कहा कि दरबार साहिब को जीएसटी नंबर लेना पड़ा तथा दो करोड़ रुपए का जीएसटी टैक्स भी दिया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ऐसा कर सरकार भेदभाव कर रही है और धर्म के नाम पर लोगों में फूट डालने की कोशिश कर रही है। केन्द्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर को लेकर धर्म के आधार पर भेदभाव कर रही है।