अब पीएम मोदी के खास उद्योगपति अडानी के अस्पताल में, 100 से अधिक बच्चों की मौत, जांच शुरू
May 27, 2018
भुज, गोरखपुर मे अक्सीजन न मिलने के कारण बच्चों की मौत का दर्द लोग भुला भी न पाये थे कि देश के बड़े उद्योगपति अडानी समूह के गुजरात अडानी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज संचालित भुज के जी के जनरल अस्पताल में पिछले पांच माह में एक सौ से अधिक बच्चों की मौत को लेकर अफरातफरी मच गई। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की एक जांच टीम ने अस्पताल का दौरा किया।
जांच टीम के एक सदस्य ने कहा कि टीम ने डीन कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय आदि से बच्चों की मौत संबंधी सभी फाइले लेकर पड़ताल की तथा नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा यूनिट यानी एनआईसीयू का दौरा भी किया। इस बारे में एक गोपनीय रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी।
उधर अस्पताल प्रबंधन ने वर्ष 2018 में अब तक के पांच माह में 111 बच्चों की मौत होने की बात स्वीकारते हुए दावा किया कि यह आंकड़ा पिछले सालों की तुलना में प्रतिशत के तौर पर कम है। ज्ञातव्य है कि यह अस्पताल पहले सरकार संचालित था पर बाद में इसे अडानी समूह को सौंप दिया गया था। उद्योगपति अडानी पीएम मोदी के खास माने जातें हैं।