चौंकाने वाला खुलासा- पुलिस कस्टडी मे महिलाओं के साथ बलात्कार, इस राज्य मे सबसे ज्यादा..?
March 1, 2018
नई दिल्ली, महिलायें पुलिस कस्टडी से लेकर जेलों तक कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। जहां जेलों में महिला कैदियों की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है। वहीं पुलिस कस्टडी के दौरान महिला कैदियों के साथ बलात्कार की घटनाएं भी बड़ा मुद्दा है।
पार्लियामेंट्री कमेटी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमे कहा गया है कि पुलिस कस्टडी के दौरान महिला कैदियों के साथ बलात्कार की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हुईं हैं। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2013, 2014 और 2015 के दौरान 280 महिला कैदियों से कस्टडी में दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। जबकि इस दौरान अरुणाचल में चार, राजस्थान में तीन, उत्तराखंड में दो और कर्नाटक, पुडुचेरी व पश्चिम बंगाल में इस तरह का 1-1 मामला सामने आया है।
बात यहीं पर समाप्त नही होती है। रिपोर्ट मे आगे बताया गया है कि यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश की जेलों में सबसे ज्यादा महिला कैदियों की मौतें हुई हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली की जेलों में महिला कैदियों की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है। महिला कैदियों द्वारा अवसाद में आकर जेल में आत्महत्या के मामले सिर्फ यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और पुडुचेरी में सामने आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही मे देशभर की जेलों में कैदियों की दुर्दशा पर ब्यौरा मांगा । साथ ही महिला कैदियों का अलग से ब्योरा मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह ब्यौरा नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी से मांगा और केंद्र सरकार से महिला कैदियों की दुर्दशा और पुनर्वास संबंधी मुद्दे को भी देखने को कहा ।