समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय, इन अहम मुद्दों पर होगा फैसला
July 24, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की अहम फैसले इस बैठक मे लेगी. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक 4 अक्टूबर 2017 को आगरा में हुई थी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 28 जुलाई को लखनऊ में होने जा रही है. चूंकि 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, इस लिहाज से बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. विभिन्न दलों के साथ गठबंधन और सीटों को लेकर चर्चा और निर्णय हो सकतें हैं.
बैठक मे, बसपा से गठबंधन पर मुहर लग सकती है साथ ही सहयोगी दलों के नाम और उनका कद तय हो सकता हैं. दरअसल अखिलेश यादव कांग्रेस के बदले आरएलडी से चुनावी समझौते के पक्ष में हैं, लेकिन मायावती गठबंधन में कांग्रेस को भी साथ रखना चाहती हैं. किन सीटों पर सपा लड़ेगी ये अहम निर्णय लिया जायेगा. गठबंधन के पीएम चेहरे को लेकर भी समाजवादी पार्टी बड़ा निर्णय ले सकती है.
सूत्रों के अनुसार, किन सीटों पर पार्टी को 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए इस पर बैठक में एक रिपोर्ट पेश की जाएगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी बैठक में शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि बैठक में बीएसपी से सीटों के तालमेल पर मंथन होगा. किन सीटों पर पार्टी को 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए इस पर बैठक में ही रिपोर्ट पेश की जाएगी. बता दें कि अखिलेश यादव पहले ही कन्नौज से और मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.