Breaking News

इस देश ने किया ‘सुपर लार्ज’ मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण

मॉस्को ,जहां दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस से जूझ रहें हैं वहीं एक देश एसा भी है जिसने इसी बीच ‘सुपर लार्ज’ मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया है।

उत्तर कोरिया ने रविवार को ‘सुपर लार्ज’ मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया है।

यूपी मे मकान मालिकों को किराये को लेकर मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश

दक्षिण काेरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने सोमवार को उत्तर कोरिया के रोडोंग सिनमुन अखबार के हवाले से कहा कि रविवार को किया गया परीक्षण सफल रहा।

अखबार के अनुसार रविवार का परीक्षण, “एक बार फिर एक सुपर-लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर की रणनीतिक और तकनीकी विशेषताओं को जांचने के लिए किया गया था।”

कोरोना वायरस से बुजुर्गों को खतरे को लेकर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार जापान के सागर की ओर से रविवार को स्थानीय समयानुसार 0610 बजे उत्तर कोरिया के पूर्वी शहर वॉनसन से दो प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गये थे।

प्रियंका गांधी ने देश के प्रमुख मोबाइल कंपनियों से किया ये खास अनुरोध ?