नई दिल्ली, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पुलवामा हमले की निंदा करते हुए एक रिजोल्यूशन पारित किया गया है. इस प्रस्ताव में चीन अपने पुराने रुख से हटते हुए इस मसले पर भारत का समर्थन किया है. प्रस्ताव में जैश-ए-मोहम्मद का भी जिक्र है. पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
भारत ने आज तक जब भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का मुद्दा उठाया है तब-तब चीन ने इसका विरोध किया. पुलवामा हमले के बाद यह एक एक बड़ा कदम है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पुलवामा में किए किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य और कायराना कहा है.
साथ ही इस हमले के साजिशकर्ताओं, आयोजकों और प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई की अपील है. खास बात है कि सुरक्षा परिषद ने जो रिजोल्यूशन पारित किया उसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का भी जिक्र किया गया था. UNSC ने कहा कि हमलों के लिए दोषी लोगों को न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत है.