Breaking News

केन्या में कोरोना के 3,457 संक्रमित मामले

नैरोबी, केन्या में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 152 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों का मामला बढ़कर 3,457 हो गया है।
केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय में मुख्य प्रशासनिक सचिव रशीद अमन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,503 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित केन्याई नागरिक हैं जिनमें 116 पुरुष और 36 महिलाएं हैं।

श्री अमन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 57 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1221 हो गई है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।