आज से हो चूके हैं ये बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर
November 1, 2018
नई दिल्ली , 1 नवंबर 2018 यानी गुरुवार से कई ऐसी चीजें बदल रही हैं जो आपके काम की हैं. इनमें ट्रेन का अनारक्षित टिकट से लेकर लोन तक शामिल है. इतना ही नहीं आज से आप 5 नवंबर तक सस्ते में खरीदारी भी कर सकते हैं. आगे पढ़िए ऐसी कई चीजें जो आज से बदल रही है.
एक नवंबर से भारतीय रेलवे की एक शानदार सर्विस शुरू हो रही, जिसके तहत अब लोगों को घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. जी हां भारतीय रेल अनारक्षित टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतार को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से पूरे देश में यूटीएस मोबाइल ऐप की शुरुआत करने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद आपको टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.
यूटीएस मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर रन करेगा. इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. पासवर्ड ऐसा हो कि आपको याद रहे. इसके इस्तेमाल के लिए यह ध्यान रखना होगा कि जब आप टिकट की बुकिंग करें तो आपका स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है. इसके माध्यम से आप केवल 4 टिकट की खरीद सकेंगे.
पंजाब नेशनल बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. पीएनबी की तरफ से बढ़ाई गई ये दर एक नवंबर से लागू होंगी. बैंक की तरफ से ये बदलाव करने के बाद ग्राहकों के लिए बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज की खातिर ब्याज दर 8.5 फीसदी हो जाएगी. तीन साल के लोन की खातिर यह दर 8.7% पर आ जाएगी. 6 महीने के लिए देखें तो 8.45% हो जाएगी. अगर आप एक महीने और ओवरनाइट लोन लेते हैं, तो आपको 8.15% की दर से ब्याज चुकाना होगा. नई दरें एक नवंबर से लागू हो रही हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों और एटीएम धारकों के लिए जरूरी खबर है. एसबीआई ने 31 अक्टूबर 2018 से एटीएम से कैश निकालने की नई लिमिट लागू करने का ऐलान किया है. अब एसबीआई का क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 31 अक्टूबर से सिर्फ 20 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकेंगे.