Breaking News

उत्तर प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश से खिले किसानो के चेहरे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मानसून ने  दस्तक दे दी है। लखनऊ स्थित मौसम आंचलिक केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि मानसून ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है। अगर सिस्टम कमजोर नहीं पडता है तो अगले 48 घंटों में समूचे उत्तर प्रदेश को इसकी गिरफ्त में आने के आसार है जिससे पश्चिमी क्षेत्रों में भी तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को हुयी झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं किसानो ने धान की फसल के लिये तैयारी शुरू कर दी। गोरखपुर, बलिया, चंदौली और देवरिया समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में देर रात से जारी वर्षा का क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान में दस डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी और मौसम सुहावना हो गया।

एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी

पहली बारिश में ही हालांकि नगर पालिका और निगमों की पोल खुल गयी जब सीवर उफनाने से गंदा पानी घरों में प्रवेश कर गया और कई इलाके टापू की शक्ल में तब्दील हो गये। सोनभद्र के कोन क्षेत्र में बारिश के बीच बड़ेला नाला उफनाने से उसमें डूब कर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोखरिया गांव निवासी जवाहिर भुइयां परिवार के साथ भवनाथपुर जा रहा था कि गऊ पहाड़ी के पास तेज बारिश से बचने के लिये उसने परिवार के साथ बड़ेला नाला के ह्यूम पाइप में शरण ले लिया।

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

थोड़ी देर में नाले में बारिश का पानी इतना तेजी से आया कि बेटी कौशल्या ;22 वर्ष,  नाती अमित ;6 और नन्दनी ; 3 की पानी मे डूबने से मृत्यु हो गयी। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बलिया में 79़ 2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी जबकि गाजीपुर में 54 मिमीए गोरखपुर में 17 मिमी और चुर्क में 11़ 2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी। इसके अलावा वाराणसीएइलाहाबादएबस्तीए बरेली और हमीरपुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में छिटपुट बरसात ने उमस में इजाफा किया। इस अवधि में गोरखपुर के अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। यहां दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब आ गया जो समान्य से 10 डिग्री कम था।

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

देवरिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देर रात से लगातार करीब 16 घंटे की बारिश ने नगर पालिका परिषद के दावों की पोल खोलकर रख दी है। शहर में जहाँ कई जगहों पर भारी जल जमाव देखने को मिला वहीं कोतवाली परिसरए रामनाथ देवरियाए देवरिया खासए लकड़ी देवरिया जैसे पुराने मुहल्लों में जल जमाव बना हुआ है। नालियों के साफ सफाई पर एक बड़ा बजट खर्च करने का दावा करने वाली नगर पालिका परिषद के नाले पहली बरसात में ही ऊफनाते नजर आ रहे हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

देवरिया दशकों से मस्तिष्क ज्वर की बीमारी से जूझता रहा है। देवरिया से चंद मील के फासले पर बिहार के मुजफ्फरनगर में मस्तिष्क ज्वर;चमकी बुखारद्ध से सैकड़ों बच्चों की जान जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी देवरिया में यहां का प्रशासन और नगर पालिका परिषद मात्र कागजों में साफ.सफाई का दावा करता नजर आ रहा है।

मोदी सरकार ने इन लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा….

सूत्रों ने बताया कि अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में 30.40 किलोमीटर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस बीच सुबह राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया लेकिन दोपहर के बाद बादल छटने के बाद मौसम ने पलटी मारी और फिर से उमस बढ़ गयी। इस सीजन की पहली बारिश में बिजली व्यवस्था की पोल खुल गई। शहर के कई हिस्सों में धड़ाधड़ ट्रिपिंग होने से अंधेरा छाने लगा। मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहनेए गरजए धूल भरी आंधी चलने और बहुत हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मोबाइल चोरी करना अब आसान नहीं,चोर को लगेगा जोर का ‘झटका’

वाराणसी में शनिवार भोर से ही बारिश शुरू हो गयी थी। जौनपुर में शनिवार को भोर से ही बूंदाबांदी शुरू होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आजमगढ़ में शुक्रवार को पूरी रात मेघा जमकर बरसे। रात 11 बजे शुरू हुई बारिश सुबह आठ बजे तक जारी रही। कभी तेज कभी धीमी बारिश हुई। बलिया में सुबह से ही रुक.रुक कर बारिश शुरू हुई। गाजीपुर में दो दिन से बारिश लगातार हो रही है। जिसके कारण जगह.जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बरसात के कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

इस तारीख से पहले नहीं खुलेंगे एक भी स्कूल…

इस बीच कालीन नगरी भदोही में शनिवार को मौसम में बदलाव हुआ। सुबह ही गरज.चमक के साथ रिमझिम बरसात हुई। हवाओं के साथ बादलों की उमड़.घुमड़ से मौसम सुहाना हो गया। इससे धान की खेती की तैयारी में जुटे किसानों के चेहरे खिल गए। मिर्ज़ापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार तड़के से ही बारिश शुरू हो गयी थी। नगर में हुई हल्की बारिश में ही कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। मऊ जिले में भी रात से ही बारिश हो रही है। सोनभद्र में शनिवार को भोर में बूंदा बादी होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

अब पेड़-पौधों का मांस खाएंगे लोग, जानवर के मीट जैसा होगा स्वाद

कुत्ता समझकर पाल रही थी ये महिला,असल में निकला ये जानवर….