Breaking News

टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा…

नई दिल्ली, ट्राई के नए नियम आने के बाद लगभग सभी डीटीएच ऑपरेटर्स ने लॉन्ग टर्म प्लान को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। हालांकि ट्राई ऑपरेटर्स से लॉन्ग टर्म प्लान मुहैया कराने की बात कह रही है। जिसके बाद डीटीएच ऑपरेटर्स नए प्लान लेकर आ रहे हैं। इस क्रम में टाटा स्काई ने 6 नए छमाही प्लान जारी किए हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 2007 रुपए से है। कंपनी ने हाल में ही मल्टी टीवी स्कीम बंद कर दी है, हालांकि इसके स्थान पर टाटा स्काई ने रूम टीवी सर्विस शुरू की है।

अब ये लोग कर सकेंगे फ्री मे हवाई यात्रा….

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

पहला प्लान 2,008 रुपये हिन्दी बेसिक सेमी एनुअल का है। वहीं हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,008 रुपये है। इसके अलावा गुजराती हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,007 रुपये है। इसके अलावा यह एक गुजराती हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक की कीमत 2,698 रुपये है। टाटा स्काई के मराठी हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल पैक 2,029 रुपये और इसका एचडी पैक 2,840 रुपये का है।

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

मोदी सरकार ने इन लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा….

टाटा स्काई ने पिछले महीने ही 49 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्लान पेश किए हैं। टाटा स्काई ने अपने इस पैक को बंगाली ग्राहकों के लिए ही लॉन्च किया है। इस पैक की शुरुआती कीमत 49 रुपये (बिना टैक्स) है। कंपनी ने चार बंगाली पैक पेश किए हैं जिनमें स्टार बंगाली वैल्यू ए पैक, बंगाली वैल्यू बी पैक, बंगाली वैल्यू प्रीमियम ए पैक और बंगाली वैल्यू प्रीमियम बी पैक शामिल हैं। टाटा स्काई के ये चारों प्लान स्टार टीवी चैनल के लिए हैं। इन चारों पैक में से सबसे सस्ता पैक बंगाली वैल्यू ए पैक है जिसकी कीमत 49 रुपये और टैक्स के बाद इसकी कीमत 57.8 रुपये हो जाती है। इस पैक में ग्राहकों को 14 एसडी चैनल मिलेंगे जिनमें नेशनल जियोग्राफिक, स्टार गोल्ड, जलशा मूवीज, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 जैसे शामिल हैं।

मोबाइल चोरी करना अब आसान नहीं,चोर को लगेगा जोर का ‘झटका’

इस तारीख से पहले नहीं खुलेंगे एक भी स्कूल…

अब पेड़-पौधों का मांस खाएंगे लोग, जानवर के मीट जैसा होगा स्वाद

कुत्ता समझकर पाल रही थी ये महिला,असल में निकला ये जानवर….

दुनिया में आ गया है एलियन,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद…

एजेंसी से मुफ्त में ले सकते हैं गैस सिलेंडर का रेगुलेटर…

बच्चे की मौत, हाथियों ने किया अंतिम संस्का