4G नेटवर्क में चाहिए दमदार स्पीड, तो मोबाइल में जल्द करें ये सेटिंग….
December 1, 2018
नई दिल्ली, आजकल आमूमन सभी कंपनियां 4G सेवा प्रदान कर रही है। 4G सिम कार्ड और नेटवर्क होने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स को स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। आपको कई जगह तो काफी तेज इंटरनेट का लाभ मिलता है जबकि कई जगह पूरे सिग्नल आने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड काफी कम मिलती है। शहरों में तो आपको इंटरनेट की स्पीड फिर भी ठीक-ठाक मिलती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की स्पीड बिलकुल स्लो होती है। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। अपने स्मार्टफोन में आप इन सेटिंग्स के जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
अगर आपके इलाके में कॉपर केबल की जगह फाइबर केबल का इस्तेमाल हुआ है तो नेटवर्क अच्छा रहेगा और स्पीड भी मिलेगी। जियो की स्पीड एयरटेल के मुकाबले इसीलिए अच्छी है। अगली स्लाइड में जानें कैसे बढ़ाएं स्पीड।
अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स चेक करें। फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 4G या LTE सेलेक्ट करें। इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक करें, क्योंकि स्पीड के लिए सही APN का होना जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट करें।
इसके अलावा फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर नजर रखें। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप स्पीड कम कर देते हैं और डाटा भी ज्यादा खपत करते हैं। इनकी सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट करें।