पुरानी पेंशन की की मांग को लेकर लाखों कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
October 8, 2018
लखनऊ, पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आज लखनऊ में ईको गार्डेन में कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों की महारैली का आगाज किया। कर्मचारियों के विधान भवन घेराव के चलते भारी पुलिस और सीआरपी के जवान तैनात कर दिए गए। गेट पर ही तैनात सुरक्षा कर्मी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर गढ़ाए रहे। उधर, वाहनों को परिसर में आने से रोका गया तो सड़क पर ही वाहनों की कतारें लग गई।
इस दाैरान कर्मचारियों ने कहा कि यह धर्म युद्ध है, इसमें हम सब की जीत होगी। एक लाख कर्मचारियों के दावे के सपेक्ष अब तक 10 हजार से अधिक कर्मचारी गार्डन में आ चुके हैं। कर्मचारियों का जमावड़ा जुटता जा रहा है, वहीं, प्रशासन उन्हें रोकने का हर संभव प्रयास में लगा है। जिलों से ही उन्हें नहीं निकलने दिया जा रहा है।
महारैली में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के नेतृत्व में प्रदेश की अभियंत्रण सेवा से जुड़े 24 हजार जूनियर इंजीनियर भी भाग लेंगे। उप्र सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मचारी व अधिकारी आज दोपहर एक बजे सचिवालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में एकत्र होकर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग पर चर्चा करेंगे। महारैली को रेलवे कर्मचारियों के नेता शिवगोपाल मिश्रा के साथ कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक हरिकिशोर तिवारी, अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द शर्मा तथा केंद्रीय कर्मचारी संगठन से रेलवे के आरके पांडेय, संचार विभाग से वीरेन्द्र तिवारी और आयकर विभाग के जेपी सिंह आदि संबोधित करेंगे।
कर्मचारी नेताओं ने रविवार को महारैली स्थल का मुआयना किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ईको गार्डन में होने वाली महारैली की व्यवस्था के लिए दस विशेष टीम गठित की गई हैं। कर्मचारियों को लेकर बाहर से आने वाले वाहनों की मानीटरिंग के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं।