मीडिया की नगण्य मौजूदगी के कारण, परेशान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की ये अपील
April 27, 2018
इटानगर , अपने प्रदेश मे मीडिया की नगण्य मौजूदगी के कारण परेशान एक मुख्यमंत्री ने पिछड़े इलाकों को कवर करने की पत्रकारों से अपील की है। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू इस कार्य हेतु ने राज्य में मीडिया संस्थानों को बढ़ावा देने पर भी जोर दे रहें हैं।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य में मीडिया की नगण्य मौजूदगी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर अरूणाचल प्रदेश और इसकी समस्याओं पर कम ध्यान जाता है। उन्होने कहा कि कुछ इलाकों तक आसान पहुंच नहीं होने से अरूणाचल प्रदेश की घटनाओं की खबरें ही नहीं आ पाती है। हालांकि , सूचना और जन संपर्क विभाग ने राज्य में मीडिया संस्थानों को बढ़ावा देने की नीति बनायी है।
पूर्व विधायक किपा बाबू के अंग्रेजी अखबार और केबल टीबी नेटवर्क की शुरूआत के बाद खांडू ने कहा , ‘‘ मैंने मंत्रियों , विधायकों और अधिकारियों को भी फेसबुक और टि्वटर जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए राज्य के विकास कार्यों को रेखांकित करने को कहा है। ’’ उन्होंने पत्रकारों को मुख्यधारा की मीडिया में नजरंदाज किये गए इलाके को कवर करने का अनुरोध किया ।