नई दिल्ली, बस से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। परिवहन निगम ने बसों का किराया सस्ता कर दिया है। अब आपको सिर्फ इतना किराया देना होगा। दिल्ली से लखनऊ समेत कई रुट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। परिवहन निगम की तरफ से एसी स्लीपर कोच बस सर्विस के लिए किराए पर सहमति बन गई है।
हालाकि इन बसों का किराया जनरथ जैसी सस्ती लग्जरी बसों से अधिक होगा। इनका किराया रोडवेज की वोल्वो और स्कैनिया जैसी बसों से भी कम रखने की तैयारी की जा रही है। विभाग के अधिकारियों की माने तो जनरथ बसों में 1.42 रुपया प्रति यात्री एक किलोमीटर का तय किया गया है।
वहीं जीएसटी, टोल व अन्य कर सहित किराया 1.97 रुपया प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा। यूपी परिवहन निगम की स्लीपर कोच बस सर्विस दीपावली से पहले शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। फर्स्ट फेज के लिए विभाग के प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद ने 18 बसों के लेटर आॅफ इंटेंट पर साइन कर दिए है।