लखनऊ, योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती सरकार की प्रशंसा कर बीजेपी सरकार पर बम फोड़ दिया है. उनके इस बयान से बीजेपी सकते मे आ गयी है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना बसपा अध्यक्ष मायावती से कर डाली. योगी सरकार की तुलना मे कैबिनेट मंत्री ने मायावती सरकार की तारीफ करते हुये कहा कि मायावती के शासनकाल में कार्यपालिका अनुशासनात्मक कार्य करती थी और उस पर मायावती कड़ी नजर रखती थीं.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार के कामकाज के तरीकों पर जमकर प्रहार किया. उन्होने कहा कि योगी सरकार मे अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नही है. स्वामी प्रसाद मौर्य यहीं नही रूके उन्होने यह भी कहा कि योगी सरकार में अधिकारी राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पड़रौना से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. 2007 में वह मायावती के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मायावती शासन काल में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी मायावती के बेहद करीबी रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने मायावती के व्यवहार से नाराज होकर पार्टी छोड़ी थी.