राजा भैया पहुंचे चुनाव आयोग,पार्टी के लिए किया आवेदन…..
October 10, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा नया राजनीतिक दल बनाने के लिए लगाई जा रही अटकलें अब सच साबित होती नजर आ रही है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. सूत्रों के अनुसार बाहुबली विधायक राजा भैया ने नई पार्टी के गठनके लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया है. इस सिलसिले में आज राजा भैया अपना शपथपत्र जमा कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार राजा भैया की तरफ से अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने आवेदन किया है.
बता दें पिछले कई महीनों से राजा भैया के समर्थक पार्टी बनाने को लेकर जनता के बीच सर्वे कर रहे थे. उधर राजनितिक गलियारों में राजा भैया के नई पार्टी बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बता दें राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से विधायक हैं. सूत्रों के अनुसार 30 नवम्बर को लखनऊ में रैली कर राजा भैया पार्टी ऐलान कर सकते हैं.