लखनऊ, समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव ने बीजेपी और यादव महासभा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शिवपाल यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा के गठन के बाद से ही उनपर बीजेपी के साथ मिले होने के आरोप लगते रहें हैं।
डॉ0 लोहिया की जन्मभूमि से शिवपाल यादव ने दिया बड़ा संदेश, बताया क्यों बनायी राजनैतिक पार्टी ?
सामाजिक न्याय संगोष्ठी मे उठा बड़ा सवाल-देश मे नोटबंदी हो सकती है तो जातिबंदी क्यों नहीं ?
शिवपाल यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुये बीजेपी से किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से साफ इनकार किया है। उन्होने कहा कि बीजेपी समान विचारधारा वाली पार्टी नहीं है। उसने वादे पूरे नहीं किए। अच्छे दिन नहीं आए। शिवपाल यादव ने बीजेपी को जन-कल्याण मे फेल पार्टी बताते हुये कहा कि नोटबंदी, जीएसटी से व्यापार तबाह हो गया, उद्योग-धंधे बंद हो गए। बेरोजगारी बढ़ी है। जनता परेशान है। उन्होने साफ कहा कि भाजपा का जनाधार गिरने का हमें लाभ मिलेगा।
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट घोषित,देखिए किसने मारी बाजी..
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा इस पार्टी का हाथ….
शिवपाल यादव ने अपने राजनैतिक भविष्य के बारे मे बताया कि मैंने लंबा इंतजार करने के बाद बहुत सोच-समझकर मोर्चा बनाया है। अब जो कदम बढ़ाया है, वह पीछे नहीं हटेगा। नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होने कहा कि इस समय हमारा ध्यान संगठन बनाने पर है। हमें बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करना है। इसी बीच प्रदेश का दौरा करेंगे। समान विचारधारा वाले दलों, खासतौर से गांधी, लोहिया व चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों से बातचीत कर रहे हैं और इन सबको इकट्ठा करके 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
मायावती ने आज कई मुद्दों पर दिया अहम बयान…
शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह को लेकर किया बड़ा ऐलान….
शिवपाल यादव ने दावा किया कि पूर्व विधायक हमारे साथ हैं और यादव महासभा भी हमारे पक्ष में है। गठबंधन पर बात करते हुये शिवपाल यादव ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा व कांग्रेस से भी बात कर सकते हैं। राजनीति में किसी से दुश्मनी नहीं होती। हमें गठबंधन में लेंगे तो ठीक, नहीं लेंगे तो उनके बीच सीट बंटवारे के बाद हमें प्रत्याशी उतारने में सहूलियत होगी। अतीक अहमद के सेकुलर मोर्चा में शामिल होने की संभावना पर कहा कि अभी बातचीत नहीं हुई। समय आने पर विचार करेंगे।