Breaking News

दलित वोटों का बिखराव रोकने का यह दांव, बीजेपी को सत्ता से दूर करने का होगा दूसरा बड़ा कारण

लखनऊ, 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के सामने एक के बाद एक एेसी समस्या खड़ी होती जा रही है कि जो उसे न केवल सत्ता से दूर कर देंगी बल्कि उसके जनाधार को भी समेट देंगी। विपक्ष ने अब बीजेपी के खिलाफ दलित वोटों का बिखराव रोकने का नया दांव चल दिया है।

सपा के वरिष्ठ नेता के का हुआ निधन, आजम खान के घर छाई शोक कि लहर

स्वतंत्रता दिवस पर दलित करेगें धर्म परिवर्तन…..

गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पिछले दिनों वाराणसी मे मायावती को अपनी बहन बताकर और लोकसभा चुनाव में उनका साथ देने का ऐलान कर बीजेपी के होश उड़ा दियें हैं। साथ ही, उन्होंने  भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण को भी साथ लाने का दावा किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही  बीजेपी के खिलाफ दलित वोटों की ये एकजुटता निश्चित तौर पर बीजेपी के लिये बड़े खतरे की घंटी है।

दलित अत्याचार मामलों में, राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार के दावों की खोली पोल, पेश किये आंकड़े

जानिये मायावती ने क्यों कहा भारतीय जनता पार्टी  मे जोश नही, पार्टी कैडर मुर्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक दलित सम्मेलन में जिग्नेश ने कहा, ‘मायावती मेरी बहन हैं। मोदी से उनका कोई संबंध नहीं है। मैं और चंद्रशेखर, मायावती के दाएं और बाएं हाथ हैं। हम दोनों साथ खड़े हो गए तो बीजेपी का कहीं पता भी नहीं चलेगा।’ विपक्ष का यह दांव निश्चित रूप से बीजेपी के लिये भारी पड़ेगा। क्योंकि  इसका असर केवल यूपी मे नही होगा बल्कि पूरे देश मे 21 प्रतिशत दलित वोटों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करेगा। पहले ही 31 प्रतिशत वोटों के बल पर सत्ता मे आयी बीजेपी के लिये , दलितों का पूरी तरह से उसके खिलाफ वोट करना भारी पड़ेगा।

जानिये अखिलेश यादव  की नजर मे योगी सरकार कितने काम की ? आयोग बनाने की मांग की ?

जन-समस्याओं तथा ध्वस्त कानून-व्यवस्था के खिलाफ, समाजवादी पार्टी 20 अगस्त  को करेगी एेसे विरोध

यूपी मे सपा-बसपा ने आपस मे गठबंधन कर पहले ही बीजेपी की नींद उड़ा रखी है। मायावती ने उपचुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की राजनीति का एक प्रयोग किया, जो बेहद सफल  रहा। गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली। अब मायावती की सरपरस्ती मे दलित वोटों की बीजेपी के खिलाफ एकजुटता का यह दांव बीजेपी को सत्ता से दूर करने की दिशा मे विपक्ष का ठोस प्रयास साबित होगा।

बीजेपी सरकार ने अपने चहेतों को खुश करने लिए किया ये काम- मायावती

शिवपाल यादव ने किया बड़ा एेलान….

देश नए PM के साथ यूपी में नया CM भी चाहता है- अखिलेश यादव

दलितों के साथ बीजेपी-आरएसएस के दोहरे रवैये से त्रस्त, दलित वकीलों ने उठाया ये बड़ा कदम

अखिलेश यादव दे सकते है डिम्पल को ये बड़ी जिम्मेदारी….

भाजपा विधायक का विवादित बयान- जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे ?

बेसहारा लोग स्वाभिमान के साथ कर पायेंगे भरपेट भोजन, वह भी केवल पांच रूपये में

राहुल गांधी का दावा- मोदी और भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिये, ये दो ही काफी हैं..?

भीम आर्मी के संस्थापक से मिलना चाहते थे ये मुख्यमंत्री,सरकार ने ठुकराया आवेदन…

विधायक ने कहा दलित हूँ इसलिए नहीं हो रही सुनवाई, अगर सवर्ण जाति का