समझौते के तहत समाजवादी पार्टी और रालोद ने उपचुनाव के लिये उतारे ये प्रत्याशी
May 5, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर विपक्ष ने अपने प्रत्याशी उतार कर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे दी है. समझौते के तहत समाजवादी पार्टी और रालोद ने उपचुनाव के लिये उतारे अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर बैठक हुई थी. वहीं दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का फैसला हुआ. दोनों दलों के बीच हुये समझौते के तहत, कैराना सीट पर आरएलडी प्रत्याशी पूर्व सांसद तबस्सुम हसन होंगी. वहीं नूरपुर सीट से सपा ने नईमुल हसन को चुनाव मैदान में उतारा है.
जयंत चौधरी कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर दोपहर पहुंचे. दोपहर के भोजन पर दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे चली मुलाकात में मिलकर भाजपा को रोकने की एकराय बनी. मुलाकात को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, अन्य किसी नेता को साथ नहीं लिया गया. बैठक के बाद जयंत चौधरी ने बताया कि वार्ता सफल रही. भाजपा को हराने को एकजुट होकर लडऩे पर सहमति बनी है. वर्ष 2019 में भी गठबंधन बना रहेगा.
सपा-आरएलडी के बीच समझौते से कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है क्योंकि कांग्रेस ने आरएलडी के उम्मीदवार को कैराना में समर्थन देने का ऐलान किया था अब आरएलडी ने कैराना खुद ही सपा के लिए छोड़ दिया है, ऐसे में अब कांग्रेस के लिए सपा को समर्थन देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.