Breaking News

एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों को हॉस्टल में मिलेगी इस पर सब्सिडी

नयी दिल्ली,  केंद्र सरकार देशभर में छात्रावासों में रहने वाले अनुसूचित जातिए जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भोजन पर सब्सिडी देने की व्यवस्था अगले दो महीने के भीतर लागू कर देगी।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलेए खाद्य एवं जन वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार अनुसूचित जातिए जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और ओबीसी के छात्रों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के ओबीसी वर्ग के छात्र भी शामिल होंगे।

उन्हाेंने कहा कि छात्रावासों में रहने वाले एससीए एसटी और ओबीसी वर्ग के प्रत्येक छात्र को 15 किलोग्राम गेंहू अौर चावल केंद्र सरकार सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराएगी। जिन छात्रावासों में दो तिहाई छात्र इन वर्गों से संबंधित होंगे वहां सभी छात्रों को सब्सिडी पर भोजन उपलब्ध होगा। यह योजना नारी निकेतनए भिक्षुक गृह जैसी जन कल्याणकारी संस्थाओं में रहने वाले व्यक्तियों पर भी लागू होगी। इन संस्थानों को बीपीएल दरों पर अनाज दिया जाएगा।

राम विलास पासवान छात्रावासों तथा कल्याणकारी संस्थाओं में रहने वाले व्यक्तियों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवादददाताओं से बातचीत कर रहे थे।