Breaking News

पुलिस का सख्त एक्शन शुरू, नही बख्शे जायेंगे अपराधी

भदोही,  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सुरियावा पुलिस ने बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश एवं एसपी सचिन्द्र पटेल के अनुमोदन पर बनकट गांव की महिला ग्राम प्रधान के पति पर बुधवार को गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया है की डीएम के निर्देश के बाद फिर जिलाबदर की कारवाई होगी।

एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय के घर, सीबीआई की छापेमारी, कहा-झूठे केस में फंसाया जा रहा

देखिये, संसद मे सांसदों की उपस्थिति, कौन नम्बर वन और कौन फिसड्डी

आरोपी प्रधान पति पर पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व सुरियावा ब्लॉक के मेनगेट के बंद रहने को लेकर भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे से भी विवाद हुआ था। थानाध्यक्ष सुरियावां सुनील कुमार वर्मा ने बताया की आरोपी संजय दूबे निवासी बनकट थाना सुरियावां के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। उन पर अवैध वन कटान एवं अवैध आरा मशीन का संचालन करना है।

महामुक़ाबले में, टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार, के सबसे बड़े कारण

मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर, खोला राज…

 वर्ष 2006 से वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के 10 मुकदमें पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त गाली-गलौज, मार-पीट, धमकी एवं हरिजन उत्पीड़न सम्बन्धित लगभग 5 मुकदमें पंजीकृत है।पुलिस का आरोप है की वर्ष 2006 से अपराधिक कार्यों में लिप्त हैं। पुलिस द्वारा आरा मशीन सीज किया गया है।

मिर्जापुर में पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति तोड़ी, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी