Breaking News

पुलिस को आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस किया जायेगा-केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर

central-govt-will-support-the-modernaisation-of-puducherry_SECVPFपुडुचेरी,  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने आज केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सरकार से कहा कि वह अपनी पुलिस को आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी से लैस करने की योजना तैयार करे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण के इस काम में केंद्र की ओर से सहयोग देने का संकल्प किया।

इंडिया रिजर्व बटालियन के जवानों की पासिंग आउट परेड के मौके पर अहीर ने कहा कि केंद्र पुडुचेरी पुलिस को आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस करने के प्रयासों के लिए पुडुचेरी सरकार को जरूरी वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगा ताकि किसी भी तरह के अपराध से बिना किसी बाधा के निपटा जा सके। अहीर ने सही तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुडुचेरी पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, मैं पुडुचेरी में शांति सुनिश्चित करने में पुलिस की शानदार भूमिका के लिए उसकी सराहना करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने में उपराज्यपाल किरण बेदी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उपराज्यपाल द्वारा उपलब्ध कराए गए नेतृत्व का इस्तेमाल जनता द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की तरक्की के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप डिजिटल और नकदीरहित लेनदेन को लागू करने के मामले में पुडुचेरी एक छाप छोड़ रहा है और इसमें अब भी काफी आगे बढ़ने की संभावना है। किरण बेदी ने कहा कि वह यह देखकर बहुत खुश हैं कि 98 महिलाओं ने पुलिस बल का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है और 303 जवानों को पारदर्शी चयन के माध्यम से कांस्टेबल रैंक पर नियुक्त किया गया है। नारायणसामी ने यहां पुलिस बल को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय का सहयोग मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *