Breaking News

राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप सात जुलाई से

बेल्लारी, राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन सात और नौ जुलाई के बीच यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) में किया जाएगा। आईआईएस ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

यह टूर्नामेंट भारतीय जूडो संघ (जेएफआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह पिछले 12 महीनों में आईआईएस द्वारा आयोजित तीसरी प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। आईआईएस ने 2022 में राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी की थी, जबकि मार्च 2023 में यहां भारतीय ओपन-थ्रो और जंप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।

आईआईएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुश्दी वार्ले ने कहा, “हम बेल्लारी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी करके बहुत खुश हैं। देश भर से इतने सारे युवा जुडोकाओं का घर बनने का अवसर हमारे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात है। यह हमें कुछ बेहतरीन जुडोकाओं को खेलते हुए देखने के साथ-साथ उन्हें वे सुविधाएं दिखाने का अवसर देता है जो हम यहां प्रदान करते हैं।”

कई बेहद प्रतिभाशाली जुडोका राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिये देश भर से बेल्लारी आएंगे, जिसमें कई आईआईएस-प्रशिक्षित जुडोका भी शामिल होंगे। कुल 11 आईआईएस जूडोका चार राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर से भाग लेने वाले दल में ओलिविया देवी (44 किग्रा), नुंगशिथोई चानू (52 किग्रा), रोनी देवी (57 किग्रा), दीपापति (70 किग्रा), योहेनबा (55 किग्रा), वांगथोई (66 किग्रा) और सूरज सिंह (60 कि.ग्रा.) सहित आठ आईआईएस जुडोका शामिल हैं। भारत के पहले जूडो विश्व चैंपियन लिनथोई चनंबम (63 किग्रा) भी मणिपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जूडो संघ के सहायक सचिव राजन सी.एस. ने कहा, “बेल्लारी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स के सहयोग से राष्ट्रीय कैडेट जूडो चैंपियनशिप आयोजित करना भारतीय जूडो महासंघ का विशेषाधिकार है। सभी 31 जेएफआई संबद्ध राज्यों/इकाइयों के 234 लड़के, 228 लड़कियां और 126 अधिकारी भाग ले रहे हैं, और यह वह समय है जब जेएफआई पूर्ण प्रायोजन के साथ कैडेट लड़कों और लड़कियों के लिये एक स्वतंत्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जेएफआई भारत में जूडो के विकास के लिये दीर्घकालिक भागीदार के रूप में इस चैंपियनशिप को लेने के लिये आईआईएस की सराहना करता है।”

एशियाई खेलों में अपने लिये जगह पक्की करने के बाद आईआईएस जुडोका यश विजयरन +100 किग्रा वर्ग में प्रतियोगिता में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि इशरूप नारंग (+70 किग्रा) चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। केंटू लैप 60 किग्रा भार वर्ग में अरुणाचल प्रदेश के लिये खेलेंगे।