Breaking News

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनशील है डबल इंजन की सरकार: CM योगी

गोरखपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार आमजन, गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री योगी ने आज गोरखपुर में छात्रसंघ चौराहे के पास नवनिर्मित न्यू आनंद लोक हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि आज प्रदेश का हर जिला एक मेडिकल कॉलेज से जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सरकार के प्रयासों के साथ ही निजी क्षेत्र की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का क्षेत्र काफी विस्तृत क्षेत्र है। केवल सरकार के भरोसे रहकर इस क्षेत्र में सफलता नहीं हासिल की जा सकती है। सरकार के साथ निजी क्षेत्र की सहभागिता भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ वर्ष पूर्व समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए किसी प्राइवेट या कारपोरेट अस्पताल में उपचार कराना कठिन था, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना से गरीब से गरीब व्यक्ति भी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के साथ ही निजी एवं कारपोरेट अस्पतालों में इलाज करा सकता है। उन्होंने बताया कि देश में 50 करोड़ जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति थी इसे सभी जानते हैं। गोरखपुर का एकमात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी बीमार हो चला था। आज सरकार की प्रतिबद्धता से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवा शुरू हो चुकी है तो गोरखपुर में एम्स भी बन गया है। निजी क्षेत्र में भी अनेक अस्तपाल आए हैं जिन्होंने बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही देखें तो देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती में मेडिकल कॉलेज बन चुका है। कुशीनगर में इसका निर्माण चल रहा है। महाराजगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि 1947 से लेकर 2017 तक प्रदेश में मात्र 12 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज थे। वर्ष 2017 से 2023 के बीच 59 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण या तो पूरा हो चुका है या निर्माण चल रहा है। शेष 16 जिलों में से चार जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जा रही है। छह अन्य जिलों के लिए कार्ययोजना काफी आगे बढ़ चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता आमजन एवं गरीबों के प्रति है। किसी भी सभ्य समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का बेहतरीन माहौल होना जरूरी है। उन्होंने न्यू आनंदलोक हॉस्पिटल के आयुष्मान भारत योजना में पैनल से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका लाभ हर जरूरतमंद को मिलेगा।