Breaking News

यूपी में अपराधों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में आप का प्रदर्शन

यूपी में अपराधों के खिलाफ आप महिला विंग का प्रदर्शन

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मौजूदगी का अहसास कराने की जद्दोजहद में जुटीे आम आदमी पार्टी की महिला इकाई ने मंगलवार को महिलाओं की और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों का आरोप लगाते हुये जोरदार प्रदर्शन किया।

पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में परिवर्तन चौक से हजरतगंज जीपीओ की तरफ पैदल मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने रास्ते में ही सभी को रोक लिया। इस दौरान पुलिस और महिला कार्यकर्ताओं की आपस में तीखी नोकझोंक हुई महिलाएं जमीन पर ही बैठ कर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर इको गार्डन पार्क कर ले गई ।

बाद में सुश्री यादव ने ज्ञापन जारी कर कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध और उत्पीड़न की घटनाएं कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। यूपी में पूर्ण रूप से जंगलराज कायम हो गया हैं और यहाँ अपराधियों को कानून का कोई खौफ नही रह गया हैं।

प्रदेश में पिछले कुछ महीनो में एक के बाद एक दिल को दहला देने वाली घटनाये सामने आ रही है। इन घटनाओं को देखने से लगता है की सूबे की योगी सरकार महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को रोक पाने में पूर्ण रूप से नाकाम रही है।

उन्होने कहा कि आप महिला विंग राज्यपाल से ये मांग करती हैं कि सूबे के योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया जाए, जहां महिलाएं और बच्चियां स्वयं को सुरक्षित महसूस करे।